बधाई! समस्त देशवासियों को अपने ही घर के दीमक से लड़ाई जीतने की पहले जश्न की बधाई! परन्तु सावधान !अपनी राजनीति के चालों से पानी में भी आग लगाने की जादू जानने वाले अभी सहमति तो दे रहे है परन्तु क्या ये मौका का फायदा उठाने वाले लोग हमेशा आपका साथ देंगे .
झारखण्ड में लोकायुक्त तो है परन्तु उन्हें कोई अधिकार नहीं दिया गया है जिससे उनका रहना या न रहना कोई मायने नहीं रखता, पंचायत चुनाव करा दिए गए,पार्षदों का चुनाव हो गया परन्तु अभी तक इन्हें अधिकार नहीं दिया गया है. बिना अधिकार के ही क्या मुखिया, पार्षद अपना समय गवां देगे या फिर इनकी काम करने की इच्छा ख़त्म हो जाएगी तब इन्हें अधिकार मिलेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें