आज विजयदशमी है, आज ही के दिन युद्ध में रावण सर पराजित हुए और उनकी मौत हो गई, राम की विजय हुई, राम जी हमारे देवता है,जो हमारे मन के अंदर विराजमान है,इतना ज़्यादा की राम के नाम पर ही एक राजनैतिक पार्टी सत्ता में आई, मंदिर बनाने का वायदा किया...... फिर भूल गये....हम भी भूल गये क्योंकि हमारी राजनैतिक पार्टियाँ नित्य कोई नये मुद्दे छोड़ पुराने को भूलने पर विवश कर देती है...... आज विजयदशमी पर फिर राम-रावण की बात होगी,असत्य पर सत्य के जीत की बात होगी रावण को आज फिर असत्य,अज्ञानता,पाप का प्रतीक माना जाएगा और राम तो हमारे दिलों में है इतना की आज भी हम सीता की अग्नि-परिक्षा लेने में पिछे नहीं हटते ..... और सीता भी अब कहती है यार! जब अग्नि-परीक्षा देनी ही है तो तुम्हरे साथ वनवास क्यों ? कुछ तो खुल कर जीने दो...जीने का भरपूर मज़ा लेने दो ना जाने कब किस गली में कोई रावण अंकल मिल जाए और अग्नि-परीक्षा देनी पड़ जाए.....
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
bahut khub likhaa haen aur sahii likha haen
जवाब देंहटाएंसही कहा आपने।
जवाब देंहटाएंविजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
------
एक यादगार सम्मेलन...
...तीन साल में चार गुनी वृद्धि।
शानदार प्रस्तुति अंतिम पंक्तियाँ पढ़कर मज़ा आगया यही सच है .... बधाई स्वीकार करें
जवाब देंहटाएं