LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

गुरुवार, 4 अगस्त 2011

बाबा कहते है , ५००/- एव १०००/- के नोटों को बंद करो ये काला
 धन के सहायक है, मैंने भी देखा हमारे यहाँ के लोग 10, 20, 50, १००/- के नोटों को आराम से रख लेते है,  परंतु ५००/- या १०००/- के नोट आपने दिया नहीं की उसे हाथों से ऊपर उठा  कर उलट पलट  कर देखने  लगते है  जैसे ५००/- या १०००/- के नोटों को कभी देखा  ही न हो और  आप  अपने आपको  अपराधी सा महसूस करेंगे, क्या आपने कभी अनुभव किया  है  कि  कभी किसी अनजान जगह पर ज़रूरत पड़ने पर ५००/- या १०००/- के छुट्टा कराने पर लोग आपको शक कि  नज़र से  देखते है  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें