LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

रविवार, 1 फ़रवरी 2009

आज ऐसे दिख रहे थे साईं बाबा



पहली जनवरी २००९ के बाद आज साईं मन्दिर, लापुंग जाने का मौका
मिला,घर से मैं, दीपक और उनके जीजाजी अपने अल्टो से करीब
१.३०बजे निकले और करीब ३ बजे मन्दिर पहुचे,हम लोग रास्ते में
बातें करते चल रहे थे की आज काफी देर से मन्दिर जा रहे है प्रसाद
नहीं मिल पायेगा क्योंकि मन्दिर में दोपहर की आरती का समय १२
बजे है इसके बाद भोग प्रसाद मिलता है ..इससे पहले जब भी
हमलोग साईं मन्दिर लापुंग के लिए सुबह ९ बजे तक निकल जाते
थे ... परन्तु वह पहुचे तो मुझे काफी आश्चर्य हुआ खीर प्रसाद का
वितरण अभी तक हो रहा था ...... हमलोग साईं बाबा के दर्शन कर
प्रसाद ग्रहण करने पहुचे तो काफी प्रसन्नता हुई क्योंकि प्रसाद वितरण
सह भंडारा श्री साईं समिति, रांची के द्वारा किया जा रहा था इनसे
हमारी बात-चीत है पता चला की श्री साईं समिति, रांची के द्वारा
प्रत्येक पहले रविवार को मन्दिर में भंडारा सह प्रसाद वितरण किया
जायेगा जो इस वर्ष से शुरू किया गया है जो बड़ा ही नेक काम है ॥
इसके लिए श्री साईं समिति, रांची के सभी सदस्य बधाई के पात्र है श्री
साईं समिति, रांची के सदस्यों एवं ललित अग्रवाल की तस्वीरे साथ है