LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

रविवार, 12 जून 2011

हर तरफ पानी का संकट हो रहा है और हमारे झारखण्ड में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टमपर जोर  दिया गयाहै परन्तु रांची शहर में बनने वाली हर नाली के नीचे की जमीन को पत्थर की ढलाई से सीमेंट देकर भर दिया जा रहा है जिसके कारण नाली में बहने वाली पानी जमीन के अन्दर नहीं जाकर पूरी तरह बह जा रही है, नालिओं का निर्माण वास्तव में उपयोग के बाद के पानी को बहा देना होता है जो पानी नाली के द्वारा जमीन के अन्दर जाता है जिससे धरती सूखती नहीं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें