LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

वे जिन पर गिरगिट भी शरमाते हो ...

झारखंड में CNT  की धारा 46 का जो मामला जो अभी वर्तमान चल रहा है उसमे हमारे माननीय नेताओं का जो ब्यान आ रहा है कई बार जो खुद के ब्यान पर भी मुकर जाते है या ब्यान बाज़ी की आदत से जो मन आता बोल जाते है उससे लगता है की जो कल तक चट्टानों की तरह मज़बूत थे,आज उन पर भी दरारें आ गई ....लगता है ये दरारें उनकी चट्टानी मजबूती को कही पत्थर के टुकड़ों मे ना बाँट दे और इसका फ़ायदा उठा कही कोई नया नेता ना जन्म ले ले ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें