शनिवार, 24 अक्टूबर 2009
क्या आप सीधे खड़े है?
आपने कभी ये महसूस किया है की आप सीधे खड़े नही है, आप ही नही कई लोग है जो खड़े होने पर सोचते है की वे सीधे है परंतु 90 डिग्री की स्थिति मे 5 मिनट भी खड़ा होना मुश्किल होता है, आप चाहे तो खुद किसी दीवाल के सीध मे अपने शरीर को खड़ा करके देखे,आप खुद महसूस करेंगे की आपका शरीर सीधा खड़ा नही है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सही कहा आपने और कुछ-कुछ मजाक भी लगा ! आज की इस रेलमपेल ने, जहाँ इंसान किसी न किसी बोझ टेल दबा है, कही रिश्तो का बोझ, कही महंगाई का बोझ, कही कृतज्ञता का बोझ और कही ....... और आप पूछते है कि क्या इंसान सीधा खडा है ?
जवाब देंहटाएंजी, थोड़ा टिल्ट नजर आया.
जवाब देंहटाएंसही कह रहे हैं आप !!
जवाब देंहटाएं