अखिल भारतीय हिंदी नाट्य- लेखन प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार 3000/- रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2000/- रूपये तृतीय पुरस्कार 1000/- रूपये
साथ ही दस सर्वोत्तम नाट्य लेख को सम्मान।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023
पुरस्कार की घोषणा तिथि 27 मार्च 2023(विश्व रंगमंच दिवस)
वसुंधरा आर्ट्स अखिल भारतीय हिन्दी मौलिक नाट्य-लेखन प्रतियोगिता का आवेदन पत्र के लिए इस लिंक का प्रयोग करें। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSelfj-EWqu9AyeCbVrzH8x5vjYBbG8ONEbOQZRFgqtfs3UvtA/viewform?usp=sf_link
लिंक ना खुलने या किसी प्रकार की जानकारी के लिए 9113323495 पर सिर्फ व्हाट्सएप कर जानकारी/समाधान प्राप्त करें।
वैसे नाटककार जो ऑनलाइन स्क्रिप्ट नहीं भेज सकते हैं
वे रजिस्टर्ड पोस्ट वसुंधरा आर्ट्स के निम्न पते पर कर सकते हैं
वसुंधरा आर्ट्स, उर्दू लाइब्रेरी के पीछे, मेन रोड, रांची 834001
सूरज खन्ना
वसुंधरा आर्ट्स, रांची(झारखंड)
आप सभी रंगकर्मियों से निवेदन इस संदेश को अपने सभी रंगकर्मी मित्रों को व्हाट्सएप करे साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें