क्योंकि हर एक फ्रेंड जरूरी होता है ...स्लोगन आपने सुना होगा परन्तु फेस बुक के हर फ्रेंड बेवजह एक गन्दी विडियो के कलैप एवं उसके वायरस से बदनाम होते जा रहे है .......लगभग फेसबुक के सभी यूज़र के पास स्वत फ्रेंड के मार्फ़त चाहे आपके फ्रेंड ने उसे वालपेपर पर पोस्ट किया हो तो भी न किया हो तो भी दोस्तों के नाम से वालपेपर पर चिपका मिलेगा .....आप यदि लालच वश उसे देखने की चेष्टा करेंगे की आपके दोस्तों पर शामत आ गिरेगी .....आपके सभी दोस्तों के वालपेपर पर यह वायरस आ जायेगा ....और आप मुफ्त हुए बदनाम .....दोस्तों फेसबुक को यह पता है पर अधिकारी इसे हटा पाने में अभी अक्षम है ....इस वायरस से आपका डाटा नष्ट हो सकता है .....फेसबुक, सावधान क्योंकि कुछ फ्रेंड वायरस भी होता है ...
सोमवार, 19 दिसंबर 2011
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011
नहीं जानता मैं कि
जीतन मरांडी
रंगकर्मी का नाम है
नहीं जानता मैं
वह निर्दोष है या दोषी
पर
सच तो ये है
कि . लोग मारे गये
चिलखारी कांड में
या शायद
पूरी घटना ही काल्पनिक हो....
अपने बेटे के शव को देखता
बाबूलाल मरांडी की तस्वीर
शायद मेरी नज़रों का धोखा हो
यदि कहीं कोई मरा हो
यदि कहीं कोई हत्या हुई हो
यदि ये सत्य है
तो
कोई तो हत्यारा रहा होगा
कौन उसे ढूंढेगा
पुलिस,गाव के लोग,
जश्न मानते लोग या दुखी,पीड़ित लोग
या फिर एक प्रश्न चिन्ह बन कर रह जाएगा
चिलखारी
सदस्यता लें
संदेश (Atom)