हर तरफ पानी का संकट हो रहा है और हमारे झारखण्ड में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टमपर जोर दिया गयाहै परन्तु रांची शहर में बनने वाली हर नाली के नीचे की जमीन को पत्थर की ढलाई से सीमेंट देकर भर दिया जा रहा है जिसके कारण नाली में बहने वाली पानी जमीन के अन्दर नहीं जाकर पूरी तरह बह जा रही है, नालिओं का निर्माण वास्तव में उपयोग के बाद के पानी को बहा देना होता है जो पानी नाली के द्वारा जमीन के अन्दर जाता है जिससे धरती सूखती नहीं.
रविवार, 12 जून 2011
रविवार, 6 मार्च 2011
एक चुटकुला
एक चुटकुला - तीन सिपाही एक मोटरसाइकिल में बैठ कर सर में बिना हेलमेट पहने शहर में घूम रहे थे, किसी ट्राफिक वाले ने उस पर जुर्माना नहीं किया .......बताओ तो क्या हुआ.
रविवार, 27 फ़रवरी 2011
संघर्ष का मुद्दा
प्यासे को पानी
पानी को प्यासा
भूखे को खाना
खाना को भूखा
नेता को जनता
जनता को नेता
गैस को रसोई
रसोई को गैस
इनके बीच
खो गया है
प्यार
महत्वकंक्चा
और
उभर आया है
अहंकार
पवार
और पवार
पवार ही पावर
पवार के पैर तले
पीसते आम आदमी
फिर भी खुश है
क्योंकि
उनके बीच
ज़िन्दगी जीने का
संघर्ष का मुद्दा है
प्यास
पानी
भूख
खाना
गैस
और ..
नेताओं के कुटिल किस्से
पानी को प्यासा
भूखे को खाना
खाना को भूखा
नेता को जनता
जनता को नेता
गैस को रसोई
रसोई को गैस
इनके बीच
खो गया है
प्यार
महत्वकंक्चा
और
उभर आया है
अहंकार
पवार
और पवार
पवार ही पावर
पवार के पैर तले
पीसते आम आदमी
फिर भी खुश है
क्योंकि
उनके बीच
ज़िन्दगी जीने का
संघर्ष का मुद्दा है
प्यास
पानी
भूख
खाना
गैस
और ..
नेताओं के कुटिल किस्से
शनिवार, 1 जनवरी 2011
रविवार, 22 अगस्त 2010
शुक्रवार, 16 जुलाई 2010
धन्यवाद् एयरटेल
धन्यवाद् एयरटेल,
आपका मोबाईल इंटरनेट तो काफी पुराना हो चूका होगा परन्तु मैं इसे मात्र इसी महीने से यूज कर रहा हूँ, और आज इसे अपने कंप्यूटर से जोड़ पुन ब्लॉग लिखना शुरू कर रहा हूँ.
बंधुओं, इससे पूर्व ब्रांडबैंड यूज कर रहा था जो पिछले बरसात ख़राब हो गया था और मैं आप लोगों से मिल नहीं पाया अब उम्मीद है मुलाक़ात होती रहेगी
आपका मोबाईल इंटरनेट तो काफी पुराना हो चूका होगा परन्तु मैं इसे मात्र इसी महीने से यूज कर रहा हूँ, और आज इसे अपने कंप्यूटर से जोड़ पुन ब्लॉग लिखना शुरू कर रहा हूँ.
बंधुओं, इससे पूर्व ब्रांडबैंड यूज कर रहा था जो पिछले बरसात ख़राब हो गया था और मैं आप लोगों से मिल नहीं पाया अब उम्मीद है मुलाक़ात होती रहेगी
रविवार, 25 अक्टूबर 2009
बच्चे का साल मे दो जन्मदिन
मैं आपसे एक प्रश्न करता हू आप सोच कर ज़वाब दीजिएगा क्या आपके एक ही बच्चे का एक ही साल मे दो जन्मदिन आता है लगता है आप सोच मे पड़ गये ..... इतना सोचने का नही है हमारे बिहार, झारखंड मे कई बच्चों के एक ही साल मे दो जन्मदिन होते है उनके स्कूल के रिकार्ड मे उनका जन्मदिन कुछ और दर्ज़ होता है जबकि बच्चे का वास्तविक जन्मदिन कुछ और होता है अमूमन ज़्यादतर माता-पिता स्कूल मे दाखिला के वक़्त बच्चे का उम्र कुछ घटा देते है.
शनिवार, 24 अक्टूबर 2009
क्या आप सीधे खड़े है?
आपने कभी ये महसूस किया है की आप सीधे खड़े नही है, आप ही नही कई लोग है जो खड़े होने पर सोचते है की वे सीधे है परंतु 90 डिग्री की स्थिति मे 5 मिनट भी खड़ा होना मुश्किल होता है, आप चाहे तो खुद किसी दीवाल के सीध मे अपने शरीर को खड़ा करके देखे,आप खुद महसूस करेंगे की आपका शरीर सीधा खड़ा नही है.
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2009
बाबा का शुभ मुहूर्त
हद हो गई इन बाबाओं की, और हमारे अख़बार वाले,चैनल वाले,इनकी तो पुछो मत सबने अपने लिए एक-एक बाबा को आरक्षित कर रखा है जो हर दिन आपको एक नई बात बताएँगे ,की कब आपको क्या करना है ...किस राशि वाले को आज क्या खरीदना है ...दीपावली पूजन के लिए शुभ मुहूर्त कब होगा .....कब नये समान खरीदें ......समान खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है ......इतने बजे से इतने बजे तक का मुहूर्त शुभ है ....बस फिर क्या है हो गई दुकान वालों की भी चाँदी ...और ट्रैफिक भी ज़ाम हो गया ...धनतेरस मे आपको क्या खरीदना है अब आप नहीं तय करेंगे कोई बाबा किसी अख़बार मे आपके बारे मे तय कर लिख देंगे की आपको धनतेरस मे क्या खरीदना शुभ होगा और आप भी अपनी सोंच को बदल उस बाबा के कथनानुसार खरीदारी कर लेंगे ... धन्य हो हमारे बाबा जो एक बार फिर से अंधविश्वास को पुनरज़ीवीत कर रहे है ....एक दिन एसा आएगा जब बाबा आपके घर से बाहर निकलने से लेकर खाना खाने का मुहूर्त बताएँगे और आप बाबा हो ज़ाएँगे..
सदस्यता लें
संदेश (Atom)