LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

रविवार, 12 जून 2011

हर तरफ पानी का संकट हो रहा है और हमारे झारखण्ड में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टमपर जोर  दिया गयाहै परन्तु रांची शहर में बनने वाली हर नाली के नीचे की जमीन को पत्थर की ढलाई से सीमेंट देकर भर दिया जा रहा है जिसके कारण नाली में बहने वाली पानी जमीन के अन्दर नहीं जाकर पूरी तरह बह जा रही है, नालिओं का निर्माण वास्तव में उपयोग के बाद के पानी को बहा देना होता है जो पानी नाली के द्वारा जमीन के अन्दर जाता है जिससे धरती सूखती नहीं.

रविवार, 6 मार्च 2011

एक चुटकुला

एक चुटकुला - तीन सिपाही एक मोटरसाइकिल में बैठ कर सर में बिना हेलमेट पहने शहर में घूम रहे थे, किसी ट्राफिक वाले ने उस पर जुर्माना नहीं किया .......बताओ तो क्या हुआ. 

भगवान शिव की बारात

शिवरात्री के शुभ अवसर पर रांची में भगवान शिव की बारात निकाली  गई थी  जिसका १८ सेकेण्ड का विडिओ क्लिप देखिए

रविवार, 27 फ़रवरी 2011

संघर्ष का मुद्दा

प्यासे को पानी
पानी को प्यासा
भूखे  को खाना
खाना को भूखा
नेता  को जनता
जनता को नेता
गैस को रसोई
रसोई को गैस
इनके बीच
खो  गया है
प्यार
महत्वकंक्चा
और
उभर आया है
अहंकार
पवार
और पवार
पवार ही पावर
पवार के पैर तले
पीसते आम आदमी
फिर  भी  खुश  है
क्योंकि
उनके बीच
ज़िन्दगी जीने का
संघर्ष का मुद्दा है
प्यास
पानी
भूख
खाना
गैस
 और ..
नेताओं के  कुटिल किस्से

शनिवार, 1 जनवरी 2011

नव वर्ष मंगलमय हो  

रविवार, 22 अगस्त 2010

२ इडियट

                आपने ३ इडियट देखा होगा मैं आपको २ इडियट दिखता हूँ

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

धन्यवाद् एयरटेल

धन्यवाद् एयरटेल,
आपका मोबाईल इंटरनेट तो काफी पुराना हो चूका होगा परन्तु मैं इसे मात्र इसी महीने से यूज कर रहा हूँ, और आज इसे अपने कंप्यूटर से जोड़ पुन ब्लॉग लिखना शुरू कर रहा हूँ. 
बंधुओं, इससे पूर्व ब्रांडबैंड यूज कर रहा था जो पिछले बरसात ख़राब हो गया था और मैं आप लोगों से मिल  नहीं पाया अब उम्मीद है मुलाक़ात होती रहेगी 

रविवार, 25 अक्टूबर 2009

बच्चे का साल मे दो जन्मदिन


मैं आपसे एक प्रश्न करता हू आप सोच कर ज़वाब दीजिएगा क्या आपके एक ही बच्चे का एक ही साल मे दो जन्मदिन आता है लगता है आप सोच मे पड़ गये ..... इतना सोचने का नही है हमारे बिहार, झारखंड मे कई बच्चों के एक ही साल मे दो जन्मदिन होते है उनके स्कूल के रिकार्ड मे उनका जन्मदिन कुछ और दर्ज़ होता है जबकि बच्चे का वास्तविक जन्मदिन कुछ और होता है अमूमन ज़्यादतर माता-पिता स्कूल मे दाखिला के वक़्त बच्चे का उम्र कुछ घटा देते है.

शनिवार, 24 अक्टूबर 2009

क्या आप सीधे खड़े है?


आपने कभी ये महसूस किया है की आप सीधे खड़े नही है, आप ही नही कई लोग है जो खड़े होने पर सोचते है की वे सीधे है परंतु 90 डिग्री की स्थिति मे 5 मिनट भी खड़ा होना मुश्किल होता है, आप चाहे तो खुद किसी दीवाल के सीध मे अपने शरीर को खड़ा करके देखे,आप खुद महसूस करेंगे की आपका शरीर सीधा खड़ा नही है.

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2009

बाबा का शुभ मुहूर्त

हद हो गई इन बाबाओं की, और हमारे अख़बार वाले,चैनल वाले,इनकी तो पुछो मत सबने अपने लिए एक-एक बाबा को आरक्षित कर रखा है जो हर दिन आपको एक नई बात बताएँगे ,की कब आपको क्या करना है ...किस राशि वाले को आज क्या खरीदना है ...दीपावली पूजन के लिए शुभ मुहूर्त कब होगा .....कब नये समान खरीदें ......समान खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है ......इतने बजे से इतने बजे तक का मुहूर्त शुभ है ....बस फिर क्या है हो गई दुकान वालों की भी चाँदी ...और ट्रैफिक भी ज़ाम हो गया ...धनतेरस मे आपको क्या खरीदना है अब आप नहीं तय करेंगे कोई बाबा किसी अख़बार मे आपके बारे मे तय कर लिख देंगे की आपको धनतेरस मे क्या खरीदना शुभ होगा और आप भी अपनी सोंच को बदल उस बाबा के कथनानुसार खरीदारी कर लेंगे ... धन्य हो हमारे बाबा जो एक बार फिर से अंधविश्वास को पुनरज़ीवीत कर रहे है ....एक दिन एसा आएगा जब बाबा आपके घर से बाहर निकलने से लेकर खाना खाने का मुहूर्त बताएँगे और आप बाबा हो ज़ाएँगे..